Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 6:10 pm

लेटेस्ट न्यूज़

निर्माणाधीन गौ आश्रय केन्द्र की जांच में पहुंची जाँच टीम के सामने ही दबंगों ने काटा बवाल, किया हंगामा

10 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत थाना कटरा बाजार की ग्राम पंचायत पहाड़ापुर में बुधवार को निर्माणाधीन गौ आश्रय केन्द्र की जांच करने पहुँचे खण्ड विकास अधिकारी हलधरमऊ की मौजूदगी में प्रधान पति व उसके सहयोगी शिकायतकर्ता पर हमलावर हो गये। जिसके संबंध में शिकायतकर्ताओं ने उच्चाधिकारियों को पत्र देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करके आवश्यक कार्यवाही करने  एवं ग्राम प्रधान व उनके प्रतिनिधि से जान का खतरा जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाड़ापुर निवासी अजय श्रीवास्तव व राजू तिवारी ने पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया है कि उनके ग्राम सभा में गौ आश्रय केंद्र का निर्माण किया जा रहा है। ग्राम पंचायत में बनाया जा रहा गौ आश्रय केंद्र मानक के अनुरूप न होने के संदेह पर पीड़ित पक्ष द्वारा संबंधित अधिकारी से जांच कर कार्यवाही करने का आग्रह किया गया था।

उक्त शिकायत को संज्ञान में लेकर खंड विकास अधिकारी हलधरमऊ राजेंद्र यादव दिनांक 31 अगस्त 2022 को जाँच टीम के साथ निर्माणाधीन गौ आश्रय केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। बीडीओ हलधरमऊ ने शिकायत कर्ता को भी दूरभाष के जरिये गौआश्रय केंद्र पर आने को कहा जिस पर शिकायतकर्ता ने गौ आश्रय केंद्र पर पहुँचकर बीडीओ को निर्माण कार्य मे होने वाले अनियमितता की जानकारी दे रहा था। तभी मौके पर मौजूद विपक्षीगण अनिल श्रीवास्तव पुत्र द्वारिका श्रीवास्तव एवं अब्दुल रऊफ पुत्र कलूट ने बीडीओ के सामने प्रार्थी को भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए ईंट लेकर मारने के लिए दौड़ा लिया। मामला बिगड़ता देख खण्ड विकास अधिकारी ने किसी तरह शांत कराते हुए शिकायतकर्ता को वहां से भेज दिया।

प्रार्थीगणों ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करके आवश्यक कार्यवाही करने एवं जान का खतरा जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं शिकायत कर्ता समाज सेवी अजय श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि लगातार रास्ते में गाड़ा बंदी कर मारपीट करने की फिराक में रहते हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़