आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत मोतीगंज विद्यानगर में विद्युत आपूर्ति एवं लो वोल्टेज की समस्या का दंश झेलते हुए दर्जनों उपभोक्ताओं ने अधिशाषी अभियंता कार्यालय पर पहुंचकर एक्सईएन को एक मांग पत्र सौंपा।जिसमे विद्युत संबंधी समस्या से शीघ्र निदान किये जाने की मांग की गई है।
अलर्क सिंह के नेतृत्व में दर्जनों विद्युत उपभोक्ताओं ने अवर अधिशाषी अभियंता राहुल को सौपे गए मांग पत्र में कहा है कि विद्यानगर फीडर पर विगत 3 माह से लो वोल्टेज व निर्धारित समय से कम विद्युत आपूर्ति तथा रात में ओवरलोडिंग व मनमानी कटौती हो रही है। पावर हाउस का सीयूजी नंबर हमेशा स्विच ऑफ रहता है। जेई का मोबाइल नंबर तो कभी रिसीव ही नहीं होता है। जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोज जंफर, डिस पंचर, 11000 वोल्टेज व लाइन लास होकर तार का टूटना लगा रहता है।
आरोप है कि विगत वर्ष से इस फीडर पर हरनाटायर ग्रामसभा क्षेत्र की लाइन की सप्लाई जोड़ी गई है, तभी से उक्त समस्या उत्पन्न हुई है। जिसकी वजह से मात्र 50/60 वोल्टेज की सप्लाई आती है।
मांग पत्र में विद्युत उपभोक्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा है कि हरनाटायर व वीरेपुर की लाइन तीन दिन के अंदर काटकर विद्यानगर फीडर से अलग किया जाए, नहीं तो मजबूर होकर पावर हाउस मनकापुर परिसर में विशाल धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
इस मौके पर अंकित सिंह, महेश प्रताप सिंह, मनोज गुप्ता, गिरजा शंकर, अमन प्रताप सिंह, गिरीश सिंह, अतुल पाण्डेय सहित अन्य उपभोक्ता गण मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."