आर के मिश्रा की रिपोर्ट
बहराइच। जनपद बहराइच के कोतवाली मिहीपुरवा क्षेत्र अन्तर्गत कुछ युवक दोस्त टहलने के लिए गिरजा पुरी बैराज पहुंचे।जहाँ पर सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक ने बैराज पुल से रेलवे क्रॉसिंग के बीच छलांग लगाते समय नदी में गिर गया।गोताखोरों द्वारा काफी परिश्रम के बावजूद भी उक्त युवक का कहीं भी कोई पता नहीं चल सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहराइच कोतवाली देहात बहराइच के चिलवरिया बाजार निवासी कल्यान सोनी पुत्र राजकुमार सोनी, दीपक सोनी पुत्र हरीश चंद्र सोनी, अर्जुन पुत्र संतोष कुमार, कृष्ण कुमार सिंह पुत्र छमछमा सिंह पिकनिक मनाने के उद्देश्य से गिरजापुरी बैराज घूमने गए थे। इस दौरान कृष्ण कुमार सिंह (35) ने सेल्फी लेने के लिए घाघरा बैराज पुल से रेलवे क्रॉसिंग के बीच छलांग लगा दी जबकि अन्य साथी सेल्फी लेने लगे लेकिन पुल और बैराज के बीच गैप अधिक होने के कारण कृष्ण कुमार नदी में जा गिरा।साथ गये अन्य मित्रों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी।
सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह पुलिस बल एवं गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश करना शुरू किया, काफी मशक्कत के बाद भी युवक का शव बरामद नहीं हो सका।वही परिवारी जन केलोंगो का रो रोकर बुरा हाल है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."