दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
मऊ । एक शख्स एक महीने से ताड़ के पेड़ पर रह रहा है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में झगड़ा हुआ और वह नाराज होकर ताड़ के पेड़ पर जाकर बैठ गया। अब वह इससे नीचे उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है, हर कोशिश के बावजूद पेड़ से नीचे उतरने को तैयार नहीं है। यहां तक कि पुलिस के वहां आने के बाद भी वह पेड़ से नीचे नहीं उतरा। वह पेड़ पर ही खाना खाता है, रस्सी के सहारे उसको खाना भेजा जाता है।
पति-पत्नी के बीच गुस्से और लड़ाई के अजीबो गरीब किस्से अक्सर सुने जाते हैं, लेकिन यह किस्सा कुछ ज्यादा ही अलग है। लड़ाई के दौरान उसने पत्नी पर पीटने के आरोप भी लगाए हैं। इसके बाद वो नाराज होकर ताड़ के पेड़ पर जाकर बैठ गया। उसे काफी समझाने बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन वो नीचे उतरने को तैयार ही नहीं है। पुलिस टीम भी उसको नीचे उतारने के लिए आई, वो नहीं माना तो उसका वीडियो बनाकर ले गए।
रामप्रवेश के पिता श्रीकिशन राम ने बताया कि यहां पर रोज गांव के आसपास के लोग देखने के लिए आते हैं और उसको नीचे उतारने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है।
उन्होंने बताया कि वो ही पेड़ पर बैठे अपने बेटे को सुबह शाम खाना देते हैं। वहीं, कुछ ग्रामीणों का ऐसा मानना है कि देर रात जब सब लोग सो चुके होते हैं तो रामप्रवेश पेड़ से नीचे उतरता और अपने काम करके वापस चला जाता है। हालांकि, ऐसा करते किसी ने देखा नहीं है, यह उनका मानना है।
गांव के प्रधान दीपक कुमार ने बताया कि रामप्रवेश के ताड़ के पेड़ पर रहने के लिए आपत्ति जताई है। गांव वालों का कहना है कि पेड़ के आस पास कई घर हैं। ऐसे में गांव वालों को डर है कि वह आंगन में काम करते हुए महिलाओं को ऊपर से देखता रहता है। प्रधान ने बताया कि गांव की महिलाओं ने उनसे इसकी शिकायत की है। गांव वालों का कहना है कि इससे उनकी निजता पर प्रभाव पड़ रहा है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."