Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 2:42 pm

लेटेस्ट न्यूज़

कुकुरमुत्ते की तरह फैले अवैध रूप से चल रहे अस्पताल पर पुलिस की कार्रवाई

43 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत कांडी-मझिआंव मुख्य सड़क स्थित अवैध रूप से संचालित प्रगति अस्पताल में गुरुवार को छापामारी कर सभी सामानों को जब्त कर पुलिस द्वारा थाना ले जाया गया। कांडी थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध रूप से संचालित अस्पताल की भरमार लगी हुई है।

कहीं फिजिशियन के रुप में तो कहीं सर्जन के रुप में एक से बढ़कर एक फर्जी डॉक्टर अपना क्लिनिक खोलकर आम जनता को लूटने में लगे हैं।

कांडी बाजार स्थित श्री रघुनाथ फ्यूल पेट्रोल पंप के समीप मौजूद प्रगति अस्पताल में धड़ाधड़ कई तरह के ऑपरेशन किये जाते रहे हैं।

कुछ माह पूर्व में कांडी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से फल-फूल रहे फर्जी क्लिनिक के बारे में विस्तार से छापे गए न्यूज पर संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय उप निदेशक स्वास्थ्य सेवा पलामू प्रमंडल के निर्देश पर मझिआंव रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर गोविंद सेठ द्वारा 6 मई को कांडी पहुंचकर प्रगति हॉस्पिटल व लाइफ लाइन हॉस्पिटल की जांच की गई थी। जांच के दौरान किसी भी चिकित्सक के नहीं रहने व अप्रशिक्षित पारा कर्मी के पाए जाने, मानक के अनुरूप व्यवस्था नहीं रहने व मांगे जाने पर प्रबंधक के द्वारा किसी प्रकार का अभिलेख प्रस्तुत नहीं करने से संबंधित जांच प्रतिवेदन दिए जाने पर सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी गढ़वा के द्वारा तत्काल प्रभाव से प्रगति अस्पताल व लाइफ लाइन अस्पताल का निबंधन समाप्त कर दिया गया था।

इसके साथ ही भविष्य में अस्पताल संचालित करने पर नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही गई थी, लेकिन फिर से चोरी-चुपके प्रगति हॉस्पिटल में मरीजों का एडमिट करना व ऑपरेशन करना जारी रहा।

इधर गढ़वा उपायुक्त द्वारा फर्जी अस्पताल संचालन के खिलाफ सख्त होने के साथ-साथ लगातार छापेमारी किए जाने के बावजूद प्रगति हॉस्पिटल द्वारा कांडी में अवैध तरीके से ऑपरेशन किया जा रहा था।

मंगलवार को केतार थाना क्षेत्र अंतर्गत गुड़ूर गांव निवासी बुलाकी पासवान की गर्भवती पत्नी सीमा देवी को भर्ती कर बुधवार की अहले सुबह तकरीबन पांच बजे बड़ा ऑपरेशन कर दिया गया। उक्त बात की जानकारी मझिगावां गांव निवासी हरिदास पासवान की पत्नी यानी पीड़िता सीमा देवी की मां ने जानकारी दी है। कहा कि नवजात बच्चे में कोई सुगबुगाहट नहीं होने के कारण उसे रेफर कर दिया गया।

परिजन जब नवजात बच्चे को लेकर गढ़वा व गढ़वा से डाल्टनगंज गए तो वहां डॉक्टर ने मृत बताया। 

गुरुवार की सुबह परिजनों द्वारा डॉक्टर की लापरवाही पर अस्पताल के बाहर हंगामा किया जा रहा था।

मामला संज्ञान में आने के बाद रेफरल अस्पताल मझिआंव के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर गोविंद सेठ ने अस्पताल की जांच की तथा मरीज व परिजनों से हाल जाना। उसके बाद पीड़ित महिला सीमा देवी को 108 एंबुलेंस के माध्यम से मझिआंव रेफरल अस्पताल भेजा गया। इधर इस संबंध में जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जिसका तहकीकात जारी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उक्त संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिया जाएगा व मझिआंव रेफरल अस्पताल प्रभारी के द्वारा दर्ज की जाएगी। इधर इस संबंध में मझिआंव रेफरल प्रभारी डॉ गोविंद सेठ ने बताया कि फिलहाल उक्त महिला को बेहतर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है, शेष जांच प्रक्रिया जारी है।

उपायुक्त के निर्देश पर अवैध रूप से संचालित प्रगति अस्पताल में छापामारी कर वहां रखे दवा व अन्य सामान को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी, थाना प्रभारी फैज रब्बानी, चिकित्सा प्रभारी गोविंद सेठ व पुलिस जवान की उपस्थिति में छापामारी चला। अस्पताल के ठीक सामने एक निजी मकान में भी छापेमारी चला, जिसमें अस्पताल का पांच बेड लगा हुआ था। साथ ही अलमीरा में लाखों रुपये का दवा जब्त किया गया।जबकि अस्पताल संचालक फरार हो गया था।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़