राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया। जिला के सलेमपुर विकासखंड मईल थाना अंतर्गत श्रीनगर प्राथमिक विद्यालय पर आज 25 अगस्त 2022 को मनाया गया विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस पर हजारों की भीड़ लगी हुई थी।
सबसे पहले भारत माता की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत किया गया ,इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रमोद मिश्रा (हिंदू हित चिंतक ) रहे। इनके द्वारा कहा गया कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना 1964 में कृष्ण पक्ष के अष्टमी के दिन हुआ था इसीलिए अष्टमी से 1 सप्ताह पहले और 1 सप्ताह बाद तक मनाया जाता है। मुख्य वक्ता के द्वारा कहा गया कि विश्व हिंदू परिषद सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करता है और हिंदू को एकजुट करने का काम करता है।
इस अवसर पर रामदास (प्रांत शह सदस्यता प्रमुख) मंतेश्वर मिश्रा( विभाग संयोजक बजरंग दल) अमरजीत कुशवाहा( प्रांत परियोजना प्रमुख) रामेश्वर यादव( जिला सत्संग प्रमुख) डॉक्टर ओम प्रकाश वैद्य (जिला सदस्यता प्रमुख )राजेश मिश्रा( प्रांत अर्चक पुरोहित )अरुण शर्मा (जिला मंत्री) रामप्रवेश खरवार (हिंदू हित चिंतक) योगेश शर्मा( जिला मंत्री धर्म प्रसार )रामसनेही उर्फ गुड्डू पासवान (प्रखंड अध्यक्ष भागलपुर )मनोज मिश्रा उर्फ बलबल बाबा( पूर्व प्रधान )श्री नारायण मिश्र (ब्लॉक अध्यक्ष अखिल ब्राह्मण महासभा भागलपुर) मदन मुरारी कुशवाहा (एकता प्रमुख भाजपा )गिरीश गौड़ (हिंदू हित चिंतक )धर्मेंद्र कनौजिया (प्रधान )अतुल मित्र उर्फ बांके बाबा (मंडल उपाध्यक्ष लार रोड )अखिलेश जी सत्य प्रकाश दुबे (मंडल उपाध्यक्ष लार रोड ) ओम प्रकाश श्रीवास्तव ,अभय सिंह (मंडल महामंत्री लार रोड) सरोज रंजन शुक्ला ,शशि भूषण शुक्ला उर्फ पप्पू बाबा (समाजसेवी) बाल सुधार पाठक डॉ व्यास पांडे, ब्रिज किशोर, रविंद्र राजभर, शत्रुघन यादव, जवाहर जयसवाल( जिला कोषाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद) पवन पासवान ,बेचू प्रसाद ,सुमेर प्रसाद आदि मुख्य रूप से थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."