Explore

Search
Close this search box.

Search

10 January 2025 10:07 am

लेटेस्ट न्यूज़

श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया “राजयोगिनी दादी” प्रकाशमणि जी पुण्य स्मृति दिवस

31 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

परसपुर गोण्डा। विकास खण्ड परसपुर अन्तर्गत धर्मनगर मार्ग स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केन्द्र पर गुरुवार को दादी प्रकाशमणि जी का 15हवां पुण्य स्मृतिदिवस बड़े ही श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया।बताते चलें कि दादी प्रकाशमणि जी का जीवन मानव मात्र के लिए अनुकरणीय है दादी के हर बोल में अमृत बरसता था। दादी जीवन में किसी को शिक्षा भी सभ्यता के साथ देती थीं।

उक्त उद्गार व्यक्त करते हुए दादी प्रकाशमणि जी के 15 वें पूर्ण स्मृति दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय परसपुर सेवा केंद्र की प्रभारी ब्रम्हाकुमारी अनामिका बहन ने कहा कि आज का दिन बहुत ही विशेष है सन 2007 में आज के ही दिन दादी जी ने अपना शरीर छोड़ा था।

दादी प्रकाशमणि जी के द्वारा संस्था का जब से बागडोर संभाला जाना शुरू हुआ तबसे संस्था का भारत सहित विश्व के 145 देशों में विस्तार हुआ जहां मानव मात्र में सुख शांति का आगाज हुआ , तो वहीं करोड़ों मनुष्यों के जीवन में दिव्यता की भरपूरता हुई।

अनामिका बहिन ने आगे कहा कि दादी जी के जीवन की विशेषताओं को यदि माला में पिरोने की कोशिश की जाए तो सायद सूत ही कम पड़ जाए।

अनामिका बहिन उपस्थित लोगों का आवाहन किया की दादी जी के मूल्य निष्ट विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने से ही , जीवन में विशेषताएं भरेंगी।

दादी जी की याद करते हुए छप्पन प्रकार का भोग लगाकर , पुष्पांजलि अर्पित की गई। सभी को भोग प्रसाद वितरण किया गया।

उक्त अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बासुदेव सिंह ,कमला प्रसाद सिंह, सभासद जगदीश सोनी , हरिद्वार सिंह, रामनिहाल सिंह, रामनिहाल सोनी, राधेश्याम मिश्रा, पारसनाथ पाठक ,अनूप सिंह , सुधीर कुमार जायसवाल, ज्ञानचंद चौधरी, रवि यज्ञसैनी, रामलखन यज्ञसैनी, आशीष मौर्या, शकंर भाई, सुनील, हर्षित सिंह ,संजीत सिंह, शेखर सिंह ,अनुभव सिंह, शालू बहिन, एजंल बहिन, उमामाता, रमा, सुषमा, ममता, पूनम, रीता, शकुंतला, आशा सिंह, लक्ष्मी सिंह, अर्चना सिंह, रेनू सिंह, आदि तमाम भईया बहिनें सहित क्षेत्र के गणमान्यजन उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़