Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 9:10 pm

लेटेस्ट न्यूज़

भारतीय सेना के हाथ जिंदा लगे आतंकी ने बताया “पाकिस्तान के कर्नल ने 30 हजार रुपये देकर हमले के लिए भारत भेजा” ; वीडियो ? देखिए 

56 पाठकों ने अब तक पढा

अरमान अली की रिपोर्ट 

जम्मू-कश्मीर के राजौरी से पकड़े गए एक आतंकवादी ने खुलासा किया है कि वह भारत में एक आत्मघाती मिशन को अंजाम देने वाले ग्रुप का हिस्सा था। आतंकी तबारक हुसैन को भारतीय सेना ने 21 अगस्त को पकड़ था। उसने तीन-चार आतंकवादियों के साथ नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ करने की कोशिश की थी। हाल के हफ्तों में राजौरी और पुंछ जैसे जिलों में नियंत्रण रेखा पर आतंकी गतिविधियों में तेजी आई है।

राजौरी में सेना के अस्पताल में भर्ती आतंकी तबारक हुसैन ने बताया, ‘मैं चार से पांच अन्य लोगों के साथ यहां एक आत्मघाती मिशन पर आया था … पाकिस्तानी सेना के कर्नल यूनुस द्वारा भेजा गया था। उसने मुझे भारतीय सेना पर वार करने के लिए 30,000 रुपये दिए थे।” तबारक ने बताया कि उसके छह भाई है। परिवार में कुल 15 लोग हैं। तारबंदी के पास जब वह फायरिंग से घायल हुआ तो साथी आतंकी उसे छोड़कर भाग गए।

नौशेरा सेक्टर के सेहर मकरी इलाके में रविवार शाम सेना के जवानों ने संदिग्ध हरकत देखी थी। सुरक्षा बलों का सामना करते हुए आतंकवादी एलओसी के पाकिस्तानी की ओर वापस भागने लगा था। अधिकारियों ने कहा, “सैनिकों ने उस पर गोलियां चलाईं और उसे घायल हालत में पकड़ लिया। उसे प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर उसे राजौरी में सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

 

पूछताछ में पता चला कि उसे एलओसी पर सेना के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए लश्कर-ए-तैयबा के आत्मघाती दस्ते के तौर पर भेजा गया था। अधिकारियों ने बताया कि यह दूसरी बार है जब उसने सीमा पार की है।

इससे पहले 2016 में, उसे आईईडी लगाने की कोशिश करते हुए झंघर क्षेत्र में सैनिकों द्वारा पकड़ा गया था। 26 महीने की कैद के बाद उसे अटारी-वाघा सीमा से वापस लाया गया था।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़