मुरारी पासवान की रिपोर्ट
गढ़वा। जिला के मझिआंव प्रखंड के गरीब दिहाड़ी मजदूरों को चार माह से राशन नहीं मिलने से चंदना के लाभुकों का फूटा आक्रोश जनवितरण प्रणाली के लाभुक को चार माह से नही मिल रहा है। राशन लाभुको ने एमओ कार्यालय का घेराव किया।
मझीआव प्रखंड क्षेत्र के करमडीह पंचायत अंतर्गत चंदना गांव निवासी सह जन वितरण प्रणाली के दुकानदार हिरदया देवी के द्वारा लाभुकों को 4 माह का राशन नहीं देने का आरोप लगाते हुए बुधवार को एम ओ कार्यालय का दर्जनों महिला पुरुष लाभुकों ने घेराव किया। इसके बाद एम ओ एवं डीलर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दर्जनों आक्रोशित लाभुकों का अचानक गुस्सा फूट पड़ा तथा सीओ सह एमओ रामजी प्रसाद गुप्ता के कार्यालय में सामूहिक रूप से जाना चाहा एवं जमकर हंगामा शुरू कर दिया। तथा एम ओ के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।
जानकारी देते हुए एतवरिया देवी, लीला देवी, अक नीमा बीवी, पलक बीवी ,राजकुमारी देवी, संपति देवी, सहिजन बीबी, निजामुद्दीन खा, तहसुन निशा, सबिया बीबी सहित अन्य लाभुकों ने बताया कि डीलर एवं एम ओ के मिलीभगत से हम लोगों का राशन किसी लाभुको का 2माह तो किसी का 3 माह , एवं किसी का 4 माह से नहीं मिल पा रहा है।
हर माह 30 -40 लोगों को राशन डीलर द्वारा नहीं दिया जाता है,यह कहकर कि राशन घट गया, तथा डीलर के द्वारा कहा जाता है कि जहां जाना है जाओ हम समझ लेंगे तथा अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल भी किया जाता है। सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि एमओ एवं डीलर की मिलीभगत के कारण हम लोगों का राशन की घोटाला किया जा रहा है और समय पर नहीं दिया जा रहा है, जबकि 25 जुलाई को डीलर के दुकान चंदना में घेराव भी लाभुकों द्वारा किया गया था। वहां भी स्थल पर एम ओ पहुंचे थे, परंतु डीलर से मिलीभगत के कारण उन्होंने अभी तक एक माह बीतने के बावजूद हम लोगों का राशन नहीं दिलवा सके। उस समय भी हम लोगों के द्वारा एम ओ का घेराव किया गया था।
लोगों के द्वारा पिछले माह जुलाई में इसकी लिखित शिकायत उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी जिला खाद आपूर्ति पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, एवं खाद आपूर्ति मंत्री झारखंड सरकार को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की जा चुकी थी। परंतु अभी तक हम लोगों का राशन नहीं मिल सका।
लाभुकों के द्वारा बार-बार संबंधित पदाधिकारी की मिलीभगत एवं डीलर से मिलीभगत की बातें कही जाती रही।सभी उग्र लोगों के द्वारा प्रखंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की गई। इसके बाद सामूहिक रूप से एम ओ कार्यालय में जाना चाहा परंतु अंचल गार्ड के द्वारा रोक दिया गया। अंत में दो चार लाभुकों को एम ओ द्वारा बुलाकर डीलर पर करवाई करने की आश्वासन दिया गया। इसके बाद मामला शांत हुआ।
लाभुकों के द्वारा यह भी बताया गया कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा 17 अगस्त को ही जिला आपूर्ति पदाधिकारी कार्यालय के व्यापार 610/दिनांक 17/8/22को ही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कारवाई करने का, परंतु एम ओ के उदासीन रवैया के कारण डीलर पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी। जिला आपूर्ति के द्वारा दिए गए चिट्ठी के आलोक में लाइसेंस संख्या 8/ 2015 निलंबित करने का निर्देश दिया जा चुका है परंतु 8 दिन बीतने के बावजूद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा उक्त डीलर पर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है। अभिलंब कार्रवाई की मांग की गई है।
मांग करने वालों में: राजकुमारी देवी, संपतिया देवी ,गणेश राम, रामप्रीत राम, कपिल नाथ राम, कामेश्वर राम, लक्ष्मीनिया देवी ममता देवी शहीत दर्जनों लाभुकों का नाम शामिल है।
क्या कहा एमओ ने
इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता ने बताया कि जिला से चिट्ठी नहीं मिलने के कारण डीलर पर कार्रवाई नहीं की जा सकी है, मिलते ही उक्त डीलर पर कार्रवाई करते हुए दूसरे डीलर से टैग करते हुए राशन दिलाया जाएगा। परंतु तत्काल राशन देने से इनकार करते हुए बताया कि अभी गोदाम में राशन नहीं आया है आने पर वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए अपने निगरानी में राशन वितरण कराया जाएगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."