34 पाठकों ने अब तक पढा
आर के मिश्रा की रिपोर्ट
बलरामपुर: जिले के तुलसीपुर क्षेत्र में रविवार को प्रेमी युगल का शव एक पेड़ से फांसी से फंदे से लटकता हुआ मिला।
पुलिस क्षेत्राधिकारी कुँवर प्रभात सिंह ने बताया कि देवी पाटन गाँव के रहने वाले गोरखनाथ (22) और ऊषा (20) के शव आज सुबह गाँव के एक बगीचे में पेड़ पर फांसी से लटकते पाये गये। सिंह के मुताबिक, ग्रामीणों का कहना है कि दोनों पिछले दो साल से एक-दूसरे से प्रेम करते थे और विवाह करना चाहते थे, लेकिन उनके परिवार वाले इसके लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने बताया कि दोनों को शनिवार की रात में कुछ लोगों ने एक साथ देखा भी था।
सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 34