Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 9:06 pm

लेटेस्ट न्यूज़

इन मासूम बच्चे को क्यों करना पड़ रहा है कातर निवेदन ? देखिए ? वीडियो

14 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

उन्नाव। माता-पिता की मौत के बाद अनाथ हुए बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका है। पिता सरकारी कर्मचारी था पर बच्चों को अब तक पेंशन नहीं मिल सकी है।

रविवार को नाबालिग बेटे व बेटी ने सोशल मीडिया पर मार्मिक वीडियो वायरल कर मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। बेटे ने सीएम से अपील कर कलक्ट्रेट में तैनात एक बाबू पर गंभीर आरोप लगाए है।

पैंतीस सेकेंड के वीडियो में एक बच्चे ने अपना नाम विराट मिश्र और बहन का नाम परी मिश्र बताया। विराट ने कहा कि उसके पिता बीघापुर तहसील में वाहन चालक के पद पर तैनात थे। कोरोना काल में उसके पिता की मौत हो गई थी। उसके बाद से पिता की सरकारी पेंशन व अन्य सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल सका। 

कलक्ट्रेट में तैनात एक बाबू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बच्चों का कहना है कि पिता की पेंशन न मिलने से स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं। उनका भविष्य खराब हो रहा है। 

बच्चों ने बाबू पर कार्रवाई की मांग करते हुए अपने हक की मांग की है। बच्चों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

एडीएम नरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी है। संरक्षण को लेकर विलंब हुआ है। बच्चों के संरक्षण को लेकर कोर्ट से आदेश मिल गया है। बच्चों के नाना को कोर्ट ने संरक्षक बनाया है। पिता आशीष की पेंशन नाना को जल्द ही मुहैया कराई जाएगी। हालांकि बताया जा रहा है कि पिता की हार्ट अटैक और मां की पांच साल पहले  मौत हो गई थी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़