Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:01 pm

लेटेस्ट न्यूज़

48 वर्षीय युवक का शव सरयू नहर से बरामद

54 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोंडा। जनपद गोण्डा के थाना क्षेत्र खरगूपुर अंतर्गत गांव पिपरा चौबे के समीप नहर में उतराता हुआ शव दिखाई देने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थनीय जनों की मदद से शव को नहर से बाहर निकालकर शिनाख्त की प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रविवार दोपहर की है। मृतक की पहचान श्रावस्ती जिले के गिलौला कोतवाली क्षेत्र निवासी 48 वर्षीय प्रमोद कुमार मिश्र पुत्र देवीप्रसाद मिश्र के रूप में हुई है।

लोगों के मुताबिक प्रमोद कुमार मिश्रा गत 19 अगस्त की देर रात अल्टो कार से अपने ससुराल सेवड़हा पयागपुर के लिए निकले थे। अभी वह भिखारीपुर मसडीपुल के पास पहुंचे ही थे कि कार अनियंत्रित होकर सरयू नहर में जा गिरी। जिस पर ग्रामीणों ने कार को सरयू नहर से बाहर तो निकाल लिया, लेकिन काफी प्रयासों के बावजूद चालक प्रमोद मिश्रा का कहीं भी पता नही चल सका। तभी से परिजन उनकी तलाश कर रहे थे।आखिरकार तीन दिन बाद रविवार दोपहर को सरयू नहर में आर्य नगर की तरफ बहते हुए शव को लोगों ने देखा। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

इस बावत खरगूपुर थानाध्यक्ष कुबेर तिवारी ने बताया, कि मृतक के शव को सरयू नहर से निकलवा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के पश्चात मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़