संवाददाता जगदंबा उपाध्याय
आजमगढ़। यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की मासिक बैठक संगठन के पूर्वांचल संयोजक डॉ0 संतोष कुमार श्रीवास्तव के आवास पर संपन्न हुई। कुछ नए चेहरों से परिचय से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमें बहुत से लोगों की सदस्यता ग्रहण करायी गयी और प्रत्येक पदाधिकारियों एवं सदस्यों से एक-एक करके सब से संगठन के बारे में किए गए कार्यों की गहन जानकारी ली गई।
संगठन के उपाध्यक्ष (सदर) क्षेत्र जितेंद्र पांडे ने बताया उपजा को आजमगढ़ जिले में ऐसा ही बनाना है जैसे प्रदेश के अन्य जिलों में है। संगठन के सगड़ी क्षेत्र के जिला उपाध्यक्ष परशुराम सिंह ने कहा कि उपजा एक पहचान है जिसको आजमगढ़ जिले में हमें बनाने की जरूरत है। इसके लिए हमें लोगों से मिलने की जरूरत है। इसी क्रम में जगदंबा उपाध्याय जिला महामंत्री ने सभी के बातों का समर्थन किया और कहा सदस्य संख्या बल पर जोर देने की आवश्यकता है।
जिलाध्यक्ष संजय राही ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन एक परिवार होता है। जहां हम एक दूसरे की मदद की भावना रखते हैं। संगठन जितना बड़ा होगा, हम उतना ही मजबूत होंगे।
अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के पूर्वांचल संयोजक डॉ0 संतोष कुमार श्रीवास्तव ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों की बातों को गंभीरता से लेते हुए कहा सभी बातों का समाधान होगा। बस हमें धैर्य रखने की आवश्यकता है और निरंतर कार्य करना चाहिए तब हम बहुत ही जल्दी एक-एक करके सब से मिलकर उपजा को उपजा बना पायेेंगे ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."