Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:10 pm

लेटेस्ट न्यूज़

‘मौला सूख रही है जमीं…आसमां से बरसा दे रहमत’

53 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

बहराइच, आसमान में घुमड़ रहे बादलों काे देख किसान मन ही मन पानी की बूंद की आस लिए बैठा है। नर्सरी लगाने के बाद अब धान को बढ़ने के लिए सिंचाई की सबसे अधिक जरूरत है, मगर बरसात नहीं हो रही है।

कुछ दिनों पहले फखरपुर इलाके में इंद्रदेव को खुश करने के लिए काल-कलौती खेली गई तो अब मुस्लिम समाज ने भी विशेष दुआ शुरू की है। जुमे के दिन ऊपर वाले से बरसात की मन्नत के साथ नमाज में दुआ की गई। यह सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। बरसात होने की दुआ रविवार को भी विशेष नमाज में की जाएगी।

जिले में बारिश कम होने से धान की फसलों की सिंचाई के लिए किसान परेशान हैं। बारिश के लिए लोग तरह-तरह की दुआएं कर रहे हैं।

चित्तौरा ब्लाक के भगवानपुरमाफी स्थित ईदगाह में मुस्लिम समाज के लोगों ने विशेष नमाज अदा कर ईश्वर से बारिश के लिए रो-रो कर दुआ मांगी। नमाज के दौरान बारिश के लिए जो दुआ मांगी गई, उसमें कारी अब्दुल शमद ने मांगा कि ‘अल्लाह सभी के लिए रहम का रास्ता फरमा। बारिश कर दे। किसानों को राहत दे। यहां रहने वाले सभी को राहत दे’।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़