दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
कानपुर। जन्माष्टमी मनाने के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के कुछ जवानों ने वेंडरों से जमकर वसूली की। इसको लेकर हंगामा मचा हुआ है। आरोप है कि कई वेंडरों से 2100 रुपए चंदे के नाम पर ले लिए गए। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर काम करने वाले वेंडरों के मुताबिक उनकी 2100 रुपए की रसीद कट रही है। इस पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी आरपीएफ बैरक झकरकटी कानपुर की मुहर भी लगी है। उनका आरोप है कि आरपीएफ वाले भगवान के नाम पर वसूली कर रहे हैं।
इस विवाद को लेकर हंगामा तब मचा जब किसी ने रेलवे महाप्रबंधक, महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे (जीएमएनसीआर), मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) और सीटीएम और आरपीएफ के उच्च अधिकारियों को ट्वीट करके वसूली की जानकारी दी। अब इसकी जांच शुरू करा दी गई है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने कहा, “अधिकारियों के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। आरपीएफ को संदेश भेज दिया गया है। मामले की पड़ताल की जा रही है।”
आरपीएफ कमांडर बुद्ध पाल सिंह ने कहा, “मामला विचाराधीन है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के लिए एक इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबल को प्रतिनियुक्त किया गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।” जन्माष्टमी 19 अगस्त शुक्रवार को मनाई जाएगी। इस मौके पर जगह-जगह भगवान कृष्ण की झांकियां सजाकर उनके जन्म का उत्सव मनाया जाता है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."