Explore

Search

November 2, 2024 5:45 pm

इन्द्र मेघवाल हत्याकांड हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन ; वीडियो ? देखिए

3 Views

विरेन्द्र हरखानी की रिपोर्ट

जोधपुर।  अखिल भारतीय परिसंघ के बैनर तले इन्द्र मेघवाल हत्याकांड, ग्राम सुराणा, जिला जालोर के जातीय शोषण एवं हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर, जोधपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री, राजस्थान, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर ये मांग की गई।

छेलसिंह के विरुद्ध एक्ट्रोसिटी एक्ट 1989, पाॖक्सो एवं आंतकवादी एक्ट के तहत कडी कानूनी कार्रवाई कर फांसी दी जाए।

सरस्वती विधालय, सुराणा, जालोर की स्थाई रुप से मान्यता रद्द की जाये एवं परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए। परिवार में से एक को सरकारी नौकरी दी जाए। पीड़ित परिजनों को पुलिस सुरक्षा एवं पुनर्वास की व्यवस्था की जाए । 23 दिन तक हत्या का मुकदमा दर्ज ना कर दबाव डाल समझोता कराने, साक्ष्य मिटाने के दोषियों ध्रुव प्रसाद, थानाधिकारी, सायला, पुलिस अधीक्षक, जालोर जिला कलेक्टर, जालोर, ब्लाक एवं जिला शिक्षा अधिकारी, जालोर, स्टाफ शिक्षक को निलम्बित कर कडी कानूनी कार्रवाई की जाये ।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=kmxIG0FQSPg[/embedyt]

जघन्य हत्याकांड की जांच सीबीआई से करा स्पेशल फास्ट ट्रेक कोर्ट में कारवाई की जाये ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."