Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 8:52 pm

लेटेस्ट न्यूज़

नकली किन्नर की जब खुली पोल तो असली के आ गए उबाल, आगे पढ़िए क्या हुआ

47 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट 

बहराइच। रुपईडीहा इलाके के गांवों में नकली किन्नरों के जत्थे अवैध वसूली कर रहे हैं। जिससे किन्नर समाज में उबाल आ गया है। इसकी शिकायत एसएसपी दफ्तर में करके किन्नर ने जांच व कार्यवाई करने की मांग की है।

दरगाह थाने के बख्शीपुरा निवासी किन्नर चांदनी उर्फ चंद्रिका ने एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र में नकली किन्नर की ओर से रुपईडीहा इलाके में अवैध वसूली का उल्लेख किया है। उन्होंने तीन लोगों को नामजद कर कहा है कि नानपारा निवासी एक व्यक्ति जो इस समय रुपईडीहा के घोसी बाग निवासिनी अपनी बहन के यहां रह रहा है। इस व्यक्ति की पत्नी व बच्चे हैं। मुस्कान नाम से नकली किन्नर बनकर उसकी यजमानी में अवैध वसूली कर रहा है। ऐसे ही दूसरा व्यक्ति चुज्जा नाम रखकर इसके साथ रहकर अवैध वसूली में जुटा है। एक अन्य सहित तीन नकली किन्नर बनकर उसकी यजमानी में लोगों को ठग रहे हैं। चांदनी ने तीनों नकली किन्नरों को गिरफ्तार कर उनका मेडिकल जांच कराकर इन उनके विरुद्ध धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज करने की मांग की है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़