चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
हलधरमऊ, गोण्डा । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जहां एक ओर देश आजादी की 75वीं वर्षगाँठ को अमृत महोत्सव के रूप में जश्न तिरंगे को सम्मान पूर्वक सलामी देकर मना रहा था वहीं हलधरमऊ विकास खंड व शिक्षा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुरसड़ा में स्थित कंपोजिट विद्यालय गुरसड़ा में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाले ध्वजारोहण में भी ग्राम पंचायत के जिम्मेदार कहे जाने वाले ग्राम प्रधान व बीडीसी ने शामिल होना जरुरी नहीं समझा और उनके इस राष्ट्रीय पर्व पर गायब रहने का शर्मनाक गैर जिम्मेदाराना रवैया सामने आया है।
प्रधान व बीडीसी की गैर मौजूदगी में कंपोजिट विद्यालय गुरसड़ा में प्रधानाध्यापक अजय उपाध्याय, देवेंद्र श्रीवास्तव, शांति प्रसाद, मंजू ओझा, सफाई कर्मचारी विनोद यादव सहित ग्राम सभा के विद्याधर तिवारी, गायत्री देवी आदि अनेकों लोगों की मौजूदगी में तिरंगा फहराया गया। जिससे ग्रामीणों में रोष दिखाई पड़ा और मोबाइल से मौके की खींची गयी फोटो सहित जानकारी मीडिया कर्मियों को उपलब्ध कराई गयी। जो जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली को सवालिया घेरे में खड़ा कर रहा है।
इस संबंध में जब खंड शिक्षाधिकारी हलधरमऊ से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."