Explore

Search

November 2, 2024 2:10 pm

प्रतिभा को पहचान ; नित नई ऊंचाई को छूते हुए इस गणितज्ञ ने प्रदेश का बढ़ाया मान

1 Views

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट 

देवरिया। आई आई टी गांधीनगर गुजरात में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित विषय के दक्ष मास्टर ट्रेनर्स हेतु उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद अन्तर्गत राज्य विज्ञान संस्थान प्रयागराज द्वारा आनलाइन माइक्रो टीचिंग प्रतियोगिता से जनपद देवरिया अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय अहिरौली लाला सलेमपुर से स.अ. / एआपी उग्रसेन सिंह का चयन गणित विषय से हुआ है। उग्रसेन सिंह गणित विषय के ए आर पी सलेमपुर में है। आप गणित का शिक्षण हमेशा ईएलपीएस पद्धति से ही करते हैं।आई आई टी गांधीनगर गुजरात में कार्यशाला प्रारंभ है। वहां से बेहतर गणितीय दक्षता प्राप्त कर आप अपने विकास क्षेत्र के बच्चों को लाभान्वित करेंगे।

गणित टीएलएम में बेहतर प्रदर्शन के लिए पूर्व में तत्कालीन जिलाधिकारी महोदय पुरस्कृत कर चुके हैं। करोना में बेहतर कार्य के लिए मुख्य विकास अधिकारी देवरिया द्वारा भी आप सम्मानित किये जा चुके हैं।

sveep कार्यक्रम के लिए भी आपको जनपद देवरिया के मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने पुरस्कृत किया है।आप के इस उपलब्धि पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवरिया हरिश्चंद्र नाथ जी, खण्ड शिक्षा अधिकारी सलेमपुर व्यास देव जी, जिला समन्वयक प्रशिक्षण स्वप्नेश कुमार मंगलम, समेकित के जिला समन्वयक ज्ञानेंद्र सिंह,एआपी संघ के मंडल अध्यक्ष पंकज शुक्ल जी, जयप्रकाश सिंह, सत्येन्द्र सिंह, शुभनारायण चंद्र, अन्नू सिंह,फारूख समीम, धीरेंद्र द्विवेदी, रविप्रकाश, मनोरमा द्विवेदी, अनुराधा सिंह, अशोक कुमार, हैदर अली, दाऊद खां, विपिन दुबे, अजय मणि तिवारी, विजय शंकर सिंह, अजय सिंह, आमोद कुमार सिंह, सोनी शर्मा, अमित कुमार शर्मा, बृजेश कुमार, दुर्गावती गुप्ता, अंजनी द्विवेदी, परमात्मा सिंह , संतोष कुमार मिश्र , कमलाकांत वर्मा ,नसरीन बेगम, नूर आलम, पंकज शिवाकांत, सुधीर कुमार, धनंजय जायसवाल आदि ने बधाई दी है।

आप मूल रूप से सलेमपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत नादघाट के निवासी हैं। आपके पिता दीनानाथ सिंह एवं माता कान्ती देवी इस उपलब्धि पर प्रसन्न हैं। आप बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं। नादघाट के रामकृपाल सिंह, मुक्तिनाथ सिंह, बालेश्वर सिंह,अंगद सिंह, राजेंद्र सिंह, घनश्याम सिंह, विजय प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, डा.दिनेश सिंह,लोहा सिंह, प्रमोद सिंह, मार्कंडेय सिंह पहलवान, हरेराम सिंह, राहुल सिंह, श्रीप्रकाश सिंह , हरिलाल सिंह , रामाशंकर सिंह, भुपेंद्र सिंह, पंचानन सिंह, राजेश सिंह, बालदेव ठाकुरआदि बड़ों ने आशीर्वाद दिया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."