Explore

Search

November 2, 2024 5:52 am

ग्राम सभा कपूरी पार में हुआ झंडारोहण कार्यक्रम

4 Views

चंद्रप्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट 

देवरिया । जिले के ग्राम सभा कपूरी पार में आज 76 वां स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर झंडारोहण कार्यक्रम हुआ। जिसमें ग्राम सभा कपूरी पार की बड़े बुजुर्ग माता बहने साथ ही साथ कपूरिय, इकौना, नेनुआ, बगहा के युवा साथी उपस्थित रहे।

झंडारोहण का कार्यक्रम मुख्य अतिथि मईल थाना अध्यक्ष सुभाष चंद्र पांडे व सुरेश कुमार और रंजीत सिपाही ने झंडा फहराया, उसके तत्पश्चात राष्ट्रगान सभी के द्वारा गाया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम सभा के प्रधान राम मनोहर त्रिपाठी कपुरी, श्री राम नयन मणि त्रिपाठी , प्रवीण मिश्रा (राष्ट्रीय सनातन धर्म एकता ट्रस्ट के प्रचारक)प्रकाश मिश्रा (प्रतिनिधि विधायक), चंदन पांडे जी समाजसेवी, रामू दुबे जी प्रधान, पंडित देवेंद्र मिश्रा, जगरनाथ मिश्रा, सीपी मिश्रा पत्रकार। सब का भाषण सुनने के बाद ही पता चला राष्ट्रप्रेम सबसे बड़ा प्रेम है मेरी शान तिरंगा है मेरी जान तिरंगा है।

कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा परशुराम सेना के ब्लॉक अध्यक्ष नारायण मिश्रा, पूरे कार्यक्रम का जिम्मेदारी राज रोशन मिश्र, नवनीत और सुशील गोड के द्वारा संगीतमय प्रोग्राम का आयोजन हुआ इसमें ग्राम सभा के सभी बच्चों और बच्चियों ने भाग लिया, जिसमें भोजपुरी कलाकार गायक अवनीश अकेला, संदीप सांवरिया, कैमरामैन पवन कुमार आज सभी कलाकार उपस्थित रहे जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहयोग सोनू मिश्रा, विशु मिश्र , सुनील गोड, सौरभ मिश्रा, शिशु मिश्रा, शशि भूषण शुक्ला, राकेश मिश्रा , रत्नेश तिवारी, रामवृक्ष मिश्र मकुधन मिश्रा, प्रवीण मिश्रा सभी ग्रामवासी कपरीपर।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."