Explore

Search

November 2, 2024 3:06 pm

दलित छात्र ने पानी की मटकी छू दिया था तो शिक्षक ने इतना मारा कि हो गया ऐसा हाल 

2 Views

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

जयपुर। राजस्थान में एक दलित छात्र द्वारा मटकी छूना उसकी मौत का कारण बन गया। मटकी छूने पर शिक्षक ने इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। घटना जालौर जिले की है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में लिया है। एसपी और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे है। बच्चे का अहमदाबाद के अस्पताल में इलाज चल रहा था। इससे पहले उदयपुर में भी इलाज चला था। घटना जालोर जिले के सायला थाना क्षेत्र के सुराणा गांव की है। जानकारी के अनुसार  20 जुलाई को तीसरी कक्षा के छात्र इंद्र मेघवाल ने पानी की मटका को छू लिया था। परिजनों का आरोप है कि इसके बाद शिक्षक छैल सिंह ने इतनी पिटाई की थी कि बच्चे के कान की नस फट गई। उसकी हालत गंभीर हो गई। अहमदाबाद के अस्पताल में इलाक के लिए भर्ती कराया गया था। 

सीएम गहलोत ने घटना पर दुख जताया

सीएम गहलोत ने बच्चें की मौत पर गहरा दुख जताया है। सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा- जालौर के जायला थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल में शिक्षक द्वारा मारपीट के कारण छात्र द्वारा मारपीट के कारण छात्र की मृत्यु  दुखद है। आरोपी शिक्षक के विरुद्ध  एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी की जा चुकी है।  मामले के त्वरित अनुसंधान एवं दोषी को जल्द सजा हेतु प्रकरण केस आफिसर स्कीम में लिया गया है। पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा। मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी जाएगी। 

एसपी बोले- एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज

जालोर के एस पी हर्षवर्धन अग्रवाल ने कहा कि मर्डर और एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को हिरासत में लिया है। मटकी वाली बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है। स्कूल के अन्य टीचर्स जो एससी हैं उन्होंने इस बात की पुष्टि की है। स्कूल में पानी की एक बड़ी टंकी है, जिसमें नल लगा हुआ है। सभी लोग उसी से पानी पीते हैं।जालौर पुलिस का कहना है कि उक्त घटना के संबंध में थाना सायला में प्रकरण पंजीबद्ध कर सीओ जालौर द्वारा जांच की जा रही है। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक और सीओ जालौर द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली गई है। आरोपी शिक्षक को दस्तयाब किया गया है। मौके पर शांति है। जालौर पुलिस का कहना है कि उक्त घटना के संबंध में थाना सायला में प्रकरण पंजीबद्ध कर सीओ जालौर द्वारा जांच की जा रही है। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक और सीओ जालौर द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली गई है। आरोपी शिक्षक को दस्तयाब किया गया है। मौके पर शांति है। 

पिता का आरोप- थप्पड़ मारने से स्थिति गंभीर हुई 

बच्चे के पिता देवाराम का आरोप है कि पिटाई के बाद इंद्र की तबीयत खराब होने लगी तो उसे जालोर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले गए। यहां से उसी दिन उदयपुर रेफर कर दिया गया था। यहां भी तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो कुछ दिनों बाद अहमदाबाद ले गए थे। इस बीच शनिवार दोपहर इलाज के दौरान बच्चों की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पिटाई के दौरान बच्चे के कान की नस फट गई थी। शनिवार को बच्चे की मौत के बाद शनिवार शाम टीचर छैल सिंह को सायला पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पिता का आरोप है कि थप्पड़ मारने के बाद बेटे की स्थिति गंभीर हो गई थी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."