Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 3:05 am

लेटेस्ट न्यूज़

प्रेमी जब मुकरा शादी से तो युवती ने दिखाई ऐसी हिम्मत कि सब कह रहे हैं ‘लडकी है कुछ भी कर सकती है’

22 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट 

बहराइच,  प्रेमी शादी के वादे से मुकर गया तो युवती ने ब‍िना क‍िसी भय साहस का पर‍िचय द‍िया और सीधे थाने पहुंच गई। पूरा मामला सुनकर पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में तलब कर ल‍िया। थाने पहुंचने पर प्रेमी  शादी के लिए तैयार हुआ, लेकिन प्रेमिका को उसकी बात प विश्वास नहीं हुआ। इस पर पुलिस ने तत्काल काजी को बुलवा कर निकाह करवा दिया। इसके बाद दोनों हंसी खुशी थाने से रुखसत हो गए।

यह है पूरा मामला : शुक्रवार को कैसरगंज थाना क्षेत्र के मरोठी गांव के रहने वाले मोहम्मद निशार ने बौंडी थाने पर तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी शहनाज व बाराबंकी जिले के थाना महमदपुर के पांडेयपुरवा गांव के रहने वाले सलाहुद्दीन की कुछ माह पूर्व बौंडी थाना क्षेत्र के नंदवल गांव में एक रिश्तेदारी में मुलाकात हुई थी। मुलाकात के बाद दोनों में प्रेम हो गया। प्रेम प्रसंग में सलाहुद्दीन ने शहनाज से न‍िकाह का वादा कर लिया।

मौका आने पर न‍िकाह की बात हुई तो प्रेमी सलाहुद्दीन अपनी बात से मुकर गया। शहनाज ने पूरी बात अपने पिता से बताई। पिता निशार ने बौंडी पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को तलब किया। आपसी बातचीत में एक बार फिर प्रेमी सलाहुद्दीन ने शादी का वादा किया, लेकिन इस बार शहनाज को उसकी बात पर भरोसा नहीं था। इस पर पुल‍िस ने तत्काल काजी को बुलवाया और थाने में ही दोनों के स्वजनों व रिश्तेदारों के मध्य निकाह की रश्‍म पूरी करवाई।

इस दौरान पूरे पुलिस महकमे के दरोगा और सिपाहियों ने नवदंपत‍ि को उपहार भेंट किए। महिला आरक्षियों ने मंगल गीत गाए। इसके बाद नवदंपत‍ि हंसी खुशी थाने से साथ जीने मरने की कसमें खाकर रुखसत हुए। एसओ गणनाथ प्रसाद ने बताया कि दो दिलों को मिलाने व परिवार को जोड़ना हमारा कर्तव्य है। एसआई विकास वर्मा, आरक्षी अब्दुल शाकिर, अजय साहू, रामेंद्र, शिव सागर, राकेश, महिला आरक्षी सायरा बानो, अर्चना, शशि पांडेय निकाह की गवाह रही।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़