राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया। जिला के लार थाना अंतर्गत लार नगर पंचायत धवरिया वार्ड में रवि चौहान पुत्र दिलदार चौहान निवासी धवरिया लार सलेमपुर मार्ग पर थाना गेट के सामने मिठाई की दुकान है ,जिस दुकान पर पिता पुत्र दोनों मिलकर काम करते थे, गुरुवार के शाम को दुकान बंद करने के बाद साफ सफाई कर रहे थे इसी दौरान नगर पंचायत लार बिजली के खंभे में लाइट आ जाने से रवि कुमार लाइट के चपेट में आ गए और घायल हो गए।
मौके पर लोगों के सहयोग से सीएससी लार लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल देवरिया को रेफर कर दिया इलाज के समय अस्पताल में ही रवि चौहान की मौत हो गई।
मौत की खबर आते ही पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया घर पर माता उर्मिला देवी, पिता दिलदार चौहान व भाई राजकुमार चौहान रो-रो कर बुरा हाल है उधर मृतक रवि चौहान के परिजन थाना लार में लेकर पहुंचे और पोस्टमार्टम कराने के साथ संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे।
रवि चौहान के पिता दिलदार चौहान ने संबंधित के खिलाफ करवाई करने के लिए तहरीर दिया उक्त घटना के संबंध में लार थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने बताया की युवक की पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तहरीर के आधार पर करवाई होगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."