Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:09 am

लेटेस्ट न्यूज़

“बाली उमर का इश्क” प्यार की खातिर मां बाप को मारने वाली इस युवती के कारनामे कम खौफनाक नहीं

52 पाठकों ने अब तक पढा

विवेक चौबे की रिपोर्ट 

गुमला। इश्क का भूत जब सिर पर सवार हाेता है तो पूरी दुनिया बेगानी और दुश्मन नजर आने लगती है। इश्क जब बाली उमर का हो ताे और भी खतरनाक होता है। गुमला में एक बाप ने बेटी की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह बार बार भागकर प्रेमी के पास चली जाती थी। समझाने पर भी नहीं मान रही थी। वहीं, पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर में नाबालिग बेटी पर इश्क का भूत ऐसा सवार हुआ कि उसने प्रेमी के साथ मिलकर बेरहमी से मां-बाप की हत्या कर दी। पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद इन्होंने जो कहानी सुनाई, उसे सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा।

मुंह में कपड़ा ठूंसा और गला दबाकर मार डाला

बेटी का युवक से प्रेम करना पिता मंगरा उरांव को रास नहीं आया। उसने अपनी 18 वर्षीया पुत्री सरिता कुमारी के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और गला दबा कर हत्या कर दी। साक्ष्य छिपाने के लिए शव को बोरी में डालकर अरको पहाड़ के समीप नदी में फेंक दिया। जानकारी के अनुसार सरिता कुमारी भंडरा प्लस टू हाई स्कूल में इंटर की छात्रा थी और दोबाली गांव के एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। जानकारी मिलने के बाद पिता और मां ने सरिता को काफी समझाया। लेकिन वह नहीं मानी और तीन बार भागकर युवक के पास चली गई। तीनों बार उसके पिता ने अपने घर लाकर समझाने की कोशिश की, लेकिन नहीं समझी। उसके बाद पिता ने बेटी का मोह त्याग दिया और रात में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। नदी के समीप खेत में काम कर रहे लोगों तक शव से दुर्गंध आई। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुसो थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, अंचल अधिकारी अरुणिमा एक्का, थाना प्रभारी सत्यम गुप्ता घटनास्थल पहुंचे और शव को नदी से खोदकर बाहर निकाल अपने कब्जे में लिया। पुलिस मृतक सरिता कुमारी के पिता मंगरा उरांव और उसकी मां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

प्रेमी संग मिलकर बेटी ने की माता-पिता की हत्या

उधर, झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर में प्रेमी के साथ मिलकर बेटी ने माता-पिता की हत्या कर दी। मामला टेल्को थाना का है। मनीफीट मंडल बस्ती में भूपेंद्र प्रसाद अपनी पत्नी सविता प्रसाद अपनी बेटी के साथ रहते थे। बेटी नाबालिग है। वह एक युवक से प्रेम करती थी। माता पिता को यह बात पसंद नहीं थी। अक्सर डांट फटकार लगाया करते थे। रविवार की रात बेटी और उसके प्रेमी ने मिलकर दोनों की हत्या कर दी। माता पिता को इस बात पर एतराज था कि बेटी 15 वर्ष की है और प्रेमी सलित कुमार 37 वर्ष का।पुलिस ने पेशे से चालक प्रेमी और बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। दोनों ने बताया कि हथौड़ी और प्रेशर कुकर से वार कर हत्या को अंजाम दिया था। आरोपित प्रेमी सलित कुमार किराए पर रहता था। इसी दौरान मकान मालिक की बेटी से प्यार हो गया। बाद में उसने मकान खाली कर दिया था। सात अगस्त को दोनों शादी करने वाले थे। इस बीच उन्होंने इस घटना को अंजाम दे दिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़