Explore

Search

November 2, 2024 8:59 pm

मातमी जुलूस के साथ निकला गया ताजिया; लोगों ने दिखाई कलाबाजियां

1 Views

इरफान अली की रिपोर्ट 

देवरिया भाटपार रानी। नौवीं और दसवीं को इमाम हुसैन की याद में मनाया गया मुहर्रम का त्यौहार। भाटपार रानी के चिटोली मोहल्ले से एक शानदार रंग बिरंगी ताजिया के साथ लोग कलाबाजियों का अपना प्रदर्शन करते हुए कर्बला तक पहुंचे।

अपने खेलों के प्रदर्शन से लोगों को मनमोहा। बहुरंगी बहुत भारी संख्या में ताजिया भी देखने को मिला और भारी संख्या में भीड़ भी मौजूद थी।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=rfZOzFpUDLI[/embedyt]

भाटपार रानी तहसील से कई गांव की ताजिया आई जिसमें मेहरौना बिशनपुरा स्टेशन रोड रामपुर लिटिया आदि लोगों का ताजिया मौजूद थी। सारे खिलाड़ी या हुसैन या हुसैन की नारे लगाते रहे और अपने नए अंदाज में खेलों का प्रदर्शन करते रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."