आर के मिश्रा की रिपोर्ट
परसपुर गोण्डा। घाघरा नदी के किनारे कटान के कारण लोग पलायन करना शुरू कर दिया है।
हालांकि प्रशासन का कहना है कि पानी अभी आबादी क्षेत्र में नही घुसा है। जिले की कर्नलगंज और तरबगंज तहसील के काफी गाँव प्रत्येक वर्ष घाघरा के बाढ़ की जद में आने की वजह से प्रभावित रहते है।
इस बार घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने से खतरे के निशान से 8 सेमी ऊपर हो गया है जिससे तकरीबन आधे दर्जन गाँवों के खेतों में बाढ़ का पानी आ गया है लेकिन अभी आबादी क्षेत्र में पानी नही घुसा है।
नदी के किनारे लगातार कटान होने के कारण लोग नदी से दूर छप्पर आदि ले जाकर पलायन कर रहे है। इस बावत अपर जिलाधिकारी गोण्डा सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि घाघरा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 8 सेमी ऊपर हो गया है लेकिन आबादी में पानी नही घुसा है। वहीं बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सभी 24 बाढ़ चौकियों को सतर्क रहने के लिये निर्देशित कर दिया गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."