आर के मिश्रा की रिपोर्ट
परसपुर गोण्डा। स्थानीय थाना क्षेत्र परसपुर के एक गांव में उस समय कोहराम मच गया, जब नाव लेकर नदी पार कर रहे युवक की पानी में डूबने से मौत हो गयी। जिससे परिजनों में मातम छा गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मृतक के चचेरे भाई ने तहरीर देकर घटना की सूचना दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पसका बाजार निवासी रोहित सरोज ने थाने पर तहरीर अवगत कराया है कि उसका चचेरा भाई राम बदल सरोज सात अगस्त की सुबह 10 बजे नाव लेकर सरयू नदी पार करके अपने खेत जा रहा था। अचानक नाव पर उसके चचेरे भाई का पैर फिसल गया। और गहरे पानी मे गिरकर डूबने से उसकी मौत हो गयी।
इस बाबत परसपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक समशेर बहादुर सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लिया। और जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिये शव को भेज दिया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."