Explore

Search
Close this search box.

Search

15 March 2025 3:02 am

ट्रेक्टर ड्राइवर की संदिग्ध हालत मे मिली लाश ; परिवार को हत्या की आशंका

72 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी के साथ मलिक यादव की रिपोर्ट 

जालौन – अरविंद सिंह पुत्र शिवनाथ यादब निबासी गांव पुरैनी थाना भोगनीपुर कानपुर देहात का रहने वाला है।

सूत्रो के अनुसार बताया गया कि अरविंद सिंह पुत्र शिवनाथ ट्रेक्टर ड्राइवर था इसलिए अपने ट्रैक्टर ट्राली लेकर भोगनीपुर से ईटा लादकर जालौन के थाना कालपी जौनपुर मोड़ से कदौरा रोड पर ग्राम कान्हा खेड़ा में ETA खाली करके लौट रहा और धमना मोड के समीप स्थित पेट्रोल टैंक से लगभग 200 मीटर की दूरी पर ट्रेक्टर ड्राइवर अरविंद का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बिना कपड़ों के मिलने से सनसनी फैल गई महिंद्रा इंटर ट्रैक्टर मौका ए वारदात पर खड़ा मिला है जिसका नंबर यूपी 77 एस 2599 मौके पर खड़ा मिला ग्रामीणों के जानकारी के अनुसार तत्काल फोन के माध्यम से थाना कालपी पुलिस को सूचना दी गई।

 

मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कालपी एव सीओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया । परिवार जनो का रो रो कर बुरा हाल है।

पीड़ित परिवार वालो का आरोप है कि अरविंद सिंह की हत्या रजिश के तहत की गई। पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल कर रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."