Explore

Search
Close this search box.

Search

28 December 2024 10:38 am

लेटेस्ट न्यूज़

जब स्कूल में चोरी करने आया चोर पकड़ाया तो पढ़िए फिर क्या हुआ आगे

23 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

कर्नलगंज गोण्डा। स्कूल में चोरी करने आये चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चौरी का है जहाँ रविवार की रात्रि चोरी करने के लिए एक युवक चौरी चौराहे के पास स्थित प्रभा मॉडल स्कूल में पहुंचा। ग्रामीणों द्वारा इसकी भनक लगते ही निगरानी करते हुए सक्रिय हो गए।

युवक स्कूल भवन के पीछे से छत के रास्ते अंदर पहुंचा ही था कि ग्रामीणों ने उसे चारो तरफ से घेरकर पकड़ लिया। ग्रामीणों की पूछताछ पर युवक ने अपने अन्य साथियों का नाम बताते हुये विभिन्न जगहों पर कई लोगों के यहां चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की।

ग्रामीणों के अनुसार घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, जिस पर बालपुर पुलिस चौकी पर तैनात दो सिपाही मौके पर पहुंचे और चोर को लेकर पुलिस चौकी चले गए।

बालपुर पुलिस चौकी प्रभारी नीरज सिंह ने ग्रामीणों द्वारा चोर को पकड़ कर देने की बात स्वीकार करते हुये कहा। कि वह नाबालिग है उसके बताने के अनुसार तीन लोगों के बारे में जानकारी की गई तो दो लोगों के पता नही चल सका है। उसके द्वारा बताया गया तीसरा युवक एक माह से लखनऊ में है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़