Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 10:00 am

लेटेस्ट न्यूज़

राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर लूनी , अनुसूचित जाति व जन जाति तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह का सफल आयोजन

13 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

जोधपुर। राजस्थान शिक्षक संघ ( अम्बेडकर) उप शाखा लूनी धवा जोधपुर, अध्यक्ष सोमाराम पंवार ने बताया अनुसूचित जाति व जन जाति का तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगरिया में आयोजित किया गया l इसमें मुख्य अतिथि हीराराम मेघवाल विधायक बिलाड़ा, वाटिका राजपुरोहित प्रधान लुनी, अमृतलाल जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक जोधपुर, गोपाल परिहार एस.डी.एम लुनी, गोपाराम जोगचंद, प्रो दिनेश गहलोत, श्रवणराम सारण, मगाराम गर्ग, डॉ दहिया , डॉ कटारिया , सम्पत रावल, प्रेमप्रकाश जिलाध्यक्ष, डॉ वीरम परमार, गणेशाराम लावा, कालूराम नायक, इंद्रजीत गुड़ा, स्याम खिसड़ आदि अतिथि उपस्थित थे।

आज के प्रोग्राम में 100 से ज्यादा प्रतिभाओ को सम्मान किया गया, साथ ही सरकारी सेवा में सत्र 2021-22 में लगे कर्मिको का भी सम्मान किया गया, पत्रकारों व इन्सपायर्ड एवॉर्ड व खेलो में मेडल सभी विजेताओं का सम्मान संघ द्वारा किया गया सभी भामाशाहो का भी सम्मान किया गया सभी अतिथियों ने प्रतिभाओ का हौसला बढ़ाया व प्रोत्साहित किया, प्रतिभाओ को प्रोत्साहन में प्रशस्ति पत्र, भीम दुपटा, सविधान की प्रस्तावना, बैग मोमेंटो, मेडल, बाबा साहब व बुद्ध की तस्वीर,आदि प्रतिभाओ को भेंट की गई, ब्लॉक अध्यक्ष सोमाराम पंवार व कार्यकारिणी ने सभी आये अतिथियों का स्वागत किया व कार्यक्रम का संचालन पपाराम राठोड, किस्तूरराम सजाड़ा, पुखराज मोंगस ने किया धवा सयोजक मनोहरलाल ने व सचिव कपिल रावल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सब को धन्यवाद दिया। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़