Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:48 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सदर विधायक ने पैथोलॉजी का फीता काट कर किया उद्धघाटन

37 पाठकों ने अब तक पढा

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

बलरामपुर। जनपद बलरामपुर के विकास खंड श्रीदत्तगंज के अंतर्गत महदेईया बाजार में स्थित सविता पैथोलॉजी का फीता काट कर किया उद्घाटन इस अवसर सदर विधायक का भारत माता की जय के नारों के साथ कार्यकर्ताओ ने किया जोरदार स्वागत के दौरान सविता पैथोलॉजी के संचालक गिरिजा किशोर श्रीवास्तव ने सदर विधायक पलटु राम को बुके व साल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में आए उतरौला विधायक के अनुपस्थिति में विधायक प्रतिनिधि जय वर्मा का भी बुके व साल ओढ़ाकर किया स्वागत पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनूप चद्र गुप्ता , ब्लाक प्रमुख श्रीदत्तगज हेमंत जयसवाल, महेंद्र प्रताप सिंह, जिला सहयोजक शिक्षा प्रकोषठ मडंल अधयक्ष गोमड़ी राम निवास वर्मा, मडंल अध्यक्ष श्रीदत्तगंज ओमं प्रकाश त्रिगुणायत, कूलदीप सिंह, ग्राम प्रधान महुआ इब्राहीम चंदन मिश्रा, डाक्टर डीके सिंह, डाक्टर घनश्याम वर्मा, डाक्टर तौफीक अहमद, डाक्टर एस एन गुप्ता, डाक्टर एजाज़ खान, डॉ एम ए खान, फकरुद्दीन अंसारी, डॉ आजम अंसारी, अनतं राम वर्मा ,चौकी प्रभारी महदेईया बजार बृज भूषण यादव व समस्त स्टाफ व पत्रकारों का साल ओढ़ाकर किया सम्मानित इस अवसर पर काफी सख्यां मे स्थानीय लोग रहे मौजूद।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़