Explore

Search
Close this search box.

Search

3 April 2025 10:12 pm

बेहद प्रेम था लेकिन युवती शादी नहीं करना चाहती थी, कारण जानकर पुलिस रह गई हैरान

80 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

मैनपुरी । प्रेमी-प्रेमिका की मौत के बाद पुलिस ने कई अनसुलझे रहस्यों का पर्दाफाश कर दिया है। प्रेमी प्रेमिका से शादी करना चाहता था, लेकिन युवती ने शादी करने से मना कर दिया था। इसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका को फोन करके बुलाया और फिर गोली मारकर हत्या कर दी थी। फिर प्रेमी ने खुद भी गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी। पुलिस ने इसके बाद जांच पड़ताल शुरू की तो दोनों के मोबाइल पुलिस के हाथ लग गए। मोबाइल में जो व्हाट्सअप चैटिंग सामने आई है उससे एक बात निकली है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध लंबे समय से थे लेकिन घटना से कुछ दिन पहले तक संबंधों में दरार आ गई थी। युवती, युवक से शादी करने के लिए तैयार नहीं थी। संभवत: युवक इसी वजह से क्षुब्ध चल रहा था।  

चार दिन पूर्व थाना क्षेत्र के ग्राम गग्गरपुर मार्ग पर कस्बा निवासी सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या का आरोप सोनी के प्रेमी किशनी के ग्राम बसंत वैरागपुर निवासी अंकित पर लगा है और उसके खिलाफ बेवर थाने में हत्या का मुकदमा भी दर्ज हुआ है। सोनी को गोली मारने के बाद अंकित ने भी अपने सिर में गोली मार ली थी। सैफई मेडिकल कॉलेज में अंकित की मौत होने के बाद पुलिस ने हत्या और आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस की प्राथमिक जांच में दोनों प्रेमी युगल निकले और उनके बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहे थे, इसका खुलासा भी हुआ है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच हर रोज व्हाट्सअप पर चैटिंग होती थी लेकिन युवती अपने घर वालों की मर्जी के बिना शादी नहीं करना चाहती थी। अंकित उस पर शादी का दबाव बनाता था। शादी को लेकर दोनों के बीच व्हाट्सअप पर तकरार भी होती थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक लड़की शादी के लिए तैयार नहीं थी लेकिन लड़का शादी करना चाहता था लेकिन संभवत: इसी को लेकर अंकित गग्गरपुर पहुंचा और सोनी को बुलाकर पहले उसकी हत्या की और फिर खुद को भी उड़ा लिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."