Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:39 am

लेटेस्ट न्यूज़

भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी ने महिला को दी भद्दी-भद्दी गालियां, की अपमानजनक टिप्पणी; देखिए वीडियो ?

37 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में बीजेपी नेता द्वारा एक महिला के साथ गाली-गलौज करने का और हाथापाई करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बीजेपी नेता के खिलाफ पुलिस चौकी में मामला दर्ज कर लिया गया है। गौरतलब है कि बीजेपी नेता का नाम श्रीकांत त्यागी है।

खबरों के अनुसार बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी फरार चल रहे है। इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी अंकिता शर्मा ने बताया कि, “सेक्टर-98 -बी के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में रहने वाले श्रीकांत त्यागी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (किसी भी महिला पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया है।”

इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति काफी गरमाई हुए है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी एक महिला के साथ बहस कर रहा है और फिर महिला से गाली-गलौज करने लग जाता है, देखते ही देखते बात हाथापाई तक पहुंच जाती है।

गौरतलब है कि इस वायरल वीडियो को समाजवादी पार्टी ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से साझा किया है और साथ ही ट्वीट करते हुए लिखा है कि, “उत्तर प्रदेश में सत्ता संरक्षित भाजपाई गुंडे प्रतिदिन बहन बेटियों का कर रहे अपमान! नोएडा के ओमेक्स सिटी में भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी ने महिला को दी भद्दी-भद्दी गालियां, की अपमानजनक टिप्पणी. शर्मनाक! आरोपी भाजपा नेता को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोरतम कार्रवाई करे पुलिस।”

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़