इरफान अली की रिपोर्ट
भाटपार रानी, देवरिया। राजस्थानी तहसील परिसर में अखिल भारतीय किसान सभा का धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के मंत्री साधु शरण कामरेड ने कहा कि सरकार आजादी के 75 साल का बड़े जोश के साथ जश्न मना रही है। प्रदेश व देश की भाजपा सरकार हर मकान तक तिरंगा पहुंचाने की योजना बनाई है और हर गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों के भोजन यानी राशन की भारी पैमाने पर लूट इस आजादी के अमृत महोत्सव के जख्म को तार-तार कर दिया है।
उन्होंने सरकार से यह मांग की है कि इसका उच्च स्तरीय जांच करते हुए प्रत्येक दोषियों को जो इस लूट में संलिप्त हैं उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई किया जाए ।
उनकी प्रमुख मांगे हैं स्थानीय सरकारी राशन के गोदाम से लगभग 10000 बोरी खाद्यान जिसकी कीमत करोड़ो रूपये है में लिप्त सभी दोषियों को तत्काल उच्च स्तरीय जांच कराकर गिरफ्तार किया जाए ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."