Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 1:22 am

लेटेस्ट न्यूज़

अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर भाजपाइयों ने सौंपा ज्ञापन

17 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी को राज्यपाल के नाम उक्त प्रखण्ड के भाजपाइयों ने बुधवार को एक मांगपत्र सौंपा।

मांगपत्र के माध्यम से गढवा जिला को अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग की गई है। इस सम्बंध में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामलला दुबे ने बताया कि मानसून को आए तकरीबन 2 माह बीत गए, किन्तु अच्छी बारिश नहीं होने के कारण किसान हताश व निराश हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई किसान अपने कलेजे पर पत्थर रख डीजल पम्प से धान को रोपा भी है तो रोपे गए धान की फसल व खेत यूँ ही सूखे पड़े हैं। कई किसानों के बिचड़े पूर्ण रूप से बर्बाद हो चुके हैं। इसलिए गरीब किसानों के प्रति राहत कार्य चलाए जाएं व जिले को अकाल क्षेत्र घोषित किए जाएं। उन्होंने कहा कि भदईं फसल पूरी तरह चौपट हो गई है। पशुओं को भी चारा की किल्लत हो गई है।

जिले के सभी प्रखण्ड क्षेत्र में घरों तक बिजली का कनेक्शन तो हो गया है, किंतु किसानों की खेतों तक कनेक्शन दिया जाए। साथ ही सभी किसानों को डीप बोर की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाए। किसानों के प्रति बिजली बिल माफ् किया जाए। 

मांगपत्र सौंप रहे उपस्थित सभी भाजपाइयों ने पश्चिम बंगाल में नोटो के बंडल के साथ पकड़े गए कांग्रेसी नेता को विधानसभा से बर्खास्त करने की मांग की है।

इसके अलावे किसानों के बीच खाद, बीज व कीटनाशक दवा का वितरण करने की मांग की है।साथ ही किसानों को डीजल तेल दिया जाएं, जिससे किसान अपनी खेतों में अपने बलबूते पर अच्छी फसल ऊगा सकें। साथ ही भवनाथपुर विधान सभा क्षेत्र की आवाज उठाने वाले वर्तमान विधायक भानु प्रताप शाही की निलंबन तत्काल वापस करने की मांग की गई है।

सभी भाजपाइयों ने कहा कि यदि राज्य सरकार उक्त सभी मुख्य बातों पर अमल नहीं करती है तो सड़क से लेकर विधान सभा तक जिले के सभी किसान आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

मांगपत्र सौंपने वालों में विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह, मंडल महामंत्री शशिरंजन दुबे, हरिहरपुर विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, रविन्द्र चन्द्रवंशी, अनूप कुमार राम, विनोद प्रसाद सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता व किसान शामिल थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़