Explore

Search
Close this search box.

Search

November 26, 2024 11:41 am

लेटेस्ट न्यूज़

जिलाधिकारी ने ढेमवाघाट बाढ़ क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण

20 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट 

गोण्डा। जनपद गोण्डा के जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने बुधवार को तहसील तरबगंज के अन्तर्गत  ढेमवाघाट बाढ़ क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां पर बाढ़ से संबंधित सभी तैयारियों का जायजा लेते हुए कहा कि बाढ़ चौकियां सक्रिय हैं तथा बाढ़ से संबंधित सारी व्यवस्था कर ली गई हैं।

उन्होंने कहा कि बाढ़ खण्ड सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को बाढ़ से संबंधित पूरी तैयारी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं कि जिससे आस-पास के गावों में  रहने वाले लोगों को बाढ़ से किसी प्रकार से कोई समस्या न होने पाये।

उन्होंने बाढ़खंड अधिकारी को निर्देशित किया कि बाढ़ चौकियों के साथ-साथ बाढ़ से संबंधित अन्य सारी व्यवस्थायें रहें। जिससे बाढ़ से किसी को कोई दिक्कत न होने पाये। उन्होंने कहा है कि अन्य सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय बनाकर तैयारी कर लें।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी शत्रोहन पाठक, एक्सईएन प्रान्तीय खण्ड लाल जी, एसओ नवाबगंज, चौकी इंचार्ज ढेमवाघाट, तथा बाढ़ खण्ड के अधिकारी विश्वनाथ शुक्ला सहित विभाग से संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़