राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया : सावन मास के तीसरे सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शिव मंदिरों में पहुंचने को देखते हुए देवरिया जिला प्रशासन ने प्राचीन शिव मंदिरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। उधर रविवार को भी श्रद्धालुओं ने मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इसके बाद देर रात तक शिव मंदिरों में साफ- सफाई की गई।
इन मंदिरों में लगती है भीड़
शहर के सोमनाथ मंदिर व ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में दुग्धेश्वर नाथ शिव मंदिर में सबसे अधिक भीड़ रही। कचहरी चौराहा स्थित शिव मंदिर, शनि सिद्धेश्वर नाथ मंदिर न्यू कालोनी, पुलिस लाइंस स्थित शिव मंदिर, भटवलिया के हाइडिल कालोनी, देवरिया खास शिव मंदिर, हनुमान मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर में पूजन अर्चन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। कंधे पर कांवड़ लेकर शिव मंदिरों में पहुंचे कांवड़िए आकर्षण का केंद्र रहे। कांवड़ियों का जत्था शिव मंदिरों में पूरा दिन जलाभिषेक करता रहा। घरों में लोगों ने रुद्राभिषेक कर भगवान शिव के चरणों में शीश नवाया।
सावन के तीसरे सोमवार को होने वाली भीड़ को देखते हुए शहर के सोमनाथ मंदिर, दुग्धेश्वरनाथ मंदिर, दीर्घेश्वर नाथ शिव मंदिर के बाहर बैरिकेडिंग लगाई गई है। सभी मंदिरों की व्यवस्था का जायजा क्षेत्र के थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारी ने लिया।
![samachar](https://secure.gravatar.com/avatar/e86115157ed39a0c079749c49b91c991?s=96&r=g&d=https://samachardarpan24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."