अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
प्रयागराज, साइबर अपराधी प्रतिदिन लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। तमाम हथकंडे से वह लोगों को अपनी बातों में फंसाकर उनका खाता खाली कर देते हैँ। ताजा मामला रेलवे कालोनी प्रयाग का है, जहां के रहने वाले युवक को नौकरी का झांसा देकर 56 हजार रुपये खाते से उड़ा दिए गए। आश्चर्य की बात यह है कि तमाम मामले की तरह इसकी भी रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज की है।
रेलवे कालोनी प्रयाग के रहने वाले राजू ने प्राइवेट कंपनी में नौकरी के लिए आनलाइन कई कंपनियों में आवेदन कर रहा था। उसके कुछ नंबर भी मिले थे, लेकिन वह उन नंबरों पर फोन करता इससे पहले उसके पास साइबर अपराधी ने फोन किया। कहा कि वह प्राइवेट कंपनी में उसे नौकरी दिलवा देगा। इसके लिए पांच सौ रुपये का रजिस्ट्रेशन करना होगा। राजू ने रजिस्ट्रेशन किया इसके बाद कई बार में उसके खाते से 56 हजार रुपये निकाल लिया। यह देखकर वह चकित रह गया और कर्नलगंज थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। यह पहला मामला नहीं है। प्रतिदिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। किसी को आनलाइन खरीददारी को लेकर ठगा जाता है तो किसी के साथ रिचार्ज के नाम पर जालसाजी होती है।
नौकरी, पुराने सामानों के अच्छे दाम में खरीददारी, लाटरी आदि का लालच तो साइबर अपराधी देते ही हैं, बिजली की लाइन कटने का डर भी दिखाकर रुपये ऐंठते हैं। आंकड़ों को देखें तो एक माह के भीतर 54 ऐसे मामले दर्ज हुए हैं।
चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
लोगों को साइबर अपराधियों से बचाने के लिए साइबर सेल समेत सभी थाने की पुलिस जागरूकता अभियान चलाती रहती है। लोगाें के मोबाइल पर ऐसे अपराध से सजग रखने को कहा जाता है। किसी प्रकार के लालच में न पड़ने की बात कही जाती है, बावजूद इसके लोग जालसाजों के शिकार हो जाते हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."