Explore

Search
Close this search box.

Search

6 February 2025 9:36 pm

लेटेस्ट न्यूज़

युवक को ससुरालियों ने पेड़ से बांध कर की निर्ममता पूर्वक पिटाई

42 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

सीतापुर,  युवक को उसके ससुरालीजन दुकान से जबरन उठा ले गए और अपने गांव में ले जाकर पेड़ से बांधकर पिटाई की। वीडियो वायरल होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। घटना शनिवार की रात की बताई जा रही है। महमूदाबाद के खेटौरा के संजय कुमार पुत्र लालजी का विवाह चार वर्ष पहले समनापुर की चेतना देवी से हुआ था।

तीन वर्ष साथ रहने के बाद पति-पत्नी में विवाद हो गया। इसके बाद वह संजय व चेतना अलग-अलग रह रहे थे। शनिवार को दोनों पक्षों ने विवाद सुलझाने के लिए आपस में बातचीत करने का फैसला किया था। बातचीत के लिए संजय पक्ष समनापुर नहीं पहुंचा। इससे नाराज चेतना के पिता, भाई व अन्य लोग बाबा कुटी बाजार में सब्जी की दुकान से संजय को जबरन पकड़ कर समनापुर ले गए। आरोप है कि वहां पेड़ से बांधकर से बांधकर पिटाई की गई। इसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

इसके बाद सजग हुई पुलिस रात में ही गांव पहुंची। वहां संजय घायल हालत में मिला और आरोपित भाग गए थे। पुलिसकर्मियों ने संजय को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है। उधर, बाजार से संजय को जबरन पकड़ ले जाने की सूचना पर भाई दुर्गेश समनापुर पहुंचे। संजय के परिवारजन ने ससुराल पक्ष के बिहारी, कुशमेश, शीतल, दिनेश और उनके साथियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़