Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 6:07 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सिपाही बगैर होलस्टर की नंगी पिस्टल लगाए बाइक पर बैठ घूम रहा था; देखिए वीडियो ?

54 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट

हरदोई। कमर में खुली पिस्टल लगाकर बाइक पर एक सिपाही घूमते नजर आया। इसका पीछे आ रहे बाइक सवारों ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। वीडियो में सिपाही बगैर होलस्टर की नंगी पिस्टल लगाए बाइक पर बैठा दिख रहा है। हालांकि समाचार दर्पण 24 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। 

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दिख रहा सिपाही पाली थाने का बताया जा रहा है। वह कमर में लगी बेल्ट में खुली पिस्टल लगाए दिख रहा है। बताते हैं कि शस्त्र आवंटन नियमो के मुताबिक कांस्टेबल को पिस्टल आवंटित नही किया जाता है। उसके बाद भी सिपाही कमर में खुली पिस्टल लगाकर घूम रहा है। जो कस्बा में चर्चा का विषय बना हुआ है। कांस्टेबल किसकी पिस्टल लगाए घूम रहा है इसकी जानकारी नहीं हो पाई।

 

बताते हैं कि कसबे में बाइक में पीछे बैठकर जाते वक्त लोगों ने सिपाही का पीछा करते हुए वीडियो बनाया। इसके बाद शनिवार को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। दोपहर बाद मामला सुर्खियों में आया तो सूचना उच्चाधिकारियों तक पहुंची।

हरदोई एएसपी पश्चिमी दुर्गेश सिंह का कहना है कि एक पुलिस कर्मी द्वारा नंगी पिस्टल लगाने का वीडियो वायरल होने का मामला प्रकाश में आया है। इस पूरे प्रकरण की जांच करा कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़