आर के मिश्रा की रिपोर्ट
परसपुर गोण्डा। थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत एक गाँव में जमीन बंटवारा विवाद को लेकर घर में घुसकर लाठी डंडे से मारपीट किया। जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर जानमाल की धमकी, मारपीट मामले में नामजद 3 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ग्राम सकरौर डीहा निवासी उषा सिंह ने थाने पर दर्ज कराए गए रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि 08 मार्च को जमीन बंटवारा विवाद को लेकर गाँव के कुछ लोगों ने उससे गाली गलौज किया। लाठी डंडे से उसकी पिटाई कर दी। बचाने दौड़ी उसकी लड़की नन्दिनी, ससुर चंद्रभान सिंह को भी मारापीटा। जाते समय जान से मारने की धमकी दी।
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक समशेर बहादुर सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश एवम पीड़ित के तहरीर पर आरोपी अमरेश सिंह, नीलम, रवि सिंह एवं रिषभ सिंह के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसकी विवेचना उपनिरीक्षक दिनेश राय को सौंपी गई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."