Explore

Search
Close this search box.

Search

22 January 2025 9:58 am

लेटेस्ट न्यूज़

गड्ढे के पानी में उतराता मिला गेटमैन का शव; लखनऊ का रहने वाला बताया जा रहा है मृतक

35 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट 

बलरामपुर, राष्ट्रीय राजमार्ग तुलसीपुर स्थित बेलहा डिप के पहले गड्ढे के कुंड में गिरे लखनऊ निवासी गेटमैन राहुल का शव गुरुवार सुबह पानी में उतराता मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। बुधवार शाम चार बजे चरवाहे को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार सड़क से नीचे उतरकर पानी भरे गड्ढे के कुंड में समा गई थी।

क्रेन व गोताखोरों की मदद से कार व पहलवारा मुहल्ला निवासी पवन पाठक का शव बाहर निकाल लिया गया था। कार में सवार रहे लखनऊ निवासी गेटमैन राहुल की तलाश में गोताखोर जुटे ही थे, लेकिन बारिश ने अवरोध डाल दिया था। गुरुवार सुबह उसका शव गड्ढे के पानी में उतराता मिला है। मृतक के परिवारजन भी लखनऊ से बलरामपुर पहुंच गए हैं।

बुधवार शाम करीब चार बजे कार में सवार रेलवे पंप चालक पवन पाठक व गेटमैन राहुल तुलसीपुर की तरफ से आ रहे थे। रास्ते में बेलहा डिप से पहले चरवाहे को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई। कार सड़क से नीचे उतर पानी भरे बड़े गड्ढे में पलट गई। कार गड्ढे में बने गहरे कुंड में समा गई। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर नगर कोतवाली, देहात कोतवाली व महराजगंज तराई थाना की पुलिस पहुंच गई। जिलाधिकारी श्रुति, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व सीओ सिटी वरुण मिश्र भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने पीएसी के गोताखोर व क्रेन मंगा लिए। करीब डेढ़ घंटे तलाश करने के बाद क्रेन से कार बाहर निकाली गई।

कार के पंजीकरण नंबर से वाहन स्वामी का नाम पवन पाठक पता चला। एक घंटे बाद गोताखोरों ने पवन पाठक का शव बाहर निकाला। उसकी बड़ी बहन मंजू पाठक ने घटनास्थल पर पहुंकर शव की पहचान की थी। पुलिस प्रशासन व गोताखोर कुंड में डूबे राहुल की तलाश कर ही रहे थे कि शाम सात बजे तेज बारिश शुरू हो गई। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि गुरुवार सुबह राहुल का शव उतराता मिला है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़