10 पाठकों ने अब तक पढा
आर के मिश्रा की रिपोर्ट
परसपुर गोण्डा। परसपुर क्षेत्र में छिटपुट बारिश शुरू होने के साथ ही पहाड़ी पानी आने से नदियों के जलस्तर में उतार- चढ़ाव तेज हो गया है। गुरुवार की सुबह 8 बजे मिली जानकारी के अनुसार- एल्गिन ब्रिज पर घाघरा नदी खतरे के निशान से सिर्फ 30 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। सरयू नदी लाल निशान से महज 91 सेंटीमीटर नीचे है।
एल्गिन ब्रिज- 105.776 वर्ग मीटर पर खतरे के निशान से घाघरा नदी 0.30 मीटर नीचे बह रही है। अयोध्या 92.020 वर्ग मीटर, कुल डिस्चार्ज- 269842 क्यूसेक, गिरिजा बैराज का 137234 क्यूसेक, शारदा बैराज 131337 क्यूसेक, सरयू बैराज 1271 क्यूसेक रिकॉर्ड किया गया। बुधवार को रुक रुक कर दिन भर बारिश का सिलसिला बना रहा है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 10