Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 2:13 am

लेटेस्ट न्यूज़

बदमाशों ने पहले रुकवाई बाइक और फिर शुरू कर दिया बाइकसवार की पिटाई, आगे पढ़िए क्या हुआ?

47 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट 

परसपुर गोण्डा। थाना क्षेत्र अन्तर्गत करनैलगंज मार्ग पर मंगलवार देर रात में पचई पुरवा बसन्तपुर के समीप तीन अज्ञात बदमाशों ने शराब दुकान के सेल्समैन की बाइक रूकवाकर पिटाई कर दी और मोबाइल फोन हेलमेट व बाइक की चाभी छीन लिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक परसपुर में शराब दुकान बन्द करके सेल्समैन मंगलवार देर रात बाइक से अपने घर जा रहा था। रास्ता में बसन्तपुर पचई पुरवा के समीप लाठी डंडों से लैस तीन बदमाशों ने सेल्समैन की पिटाई कर दी और मोबाइल फोन, बाइक की चाभी व हेलमेट छीनकर फरार हो गये।

जनपद बहराइच अन्तर्गत जरवल रोड थाना के ग्राम भंभौरा निवासी दुर्गेश कुमार ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह परसपुर में अंग्रेजी शराब की दुकान पर बतौर सेल्समैन की नौकरी करता है। मंगलवार रात को दुकान बंद करने के बाद जब वह अपने घर जा रहा था तभी बसन्तपुर पचईपुरवा के पास रास्ते में तीन अज्ञात बदमाशों ने अचानक उन्हें रोक लिया और पिटाई शुरू कर दी। हमलावरों ने उसके बाइक की चाभी निकालने के साथ मोबाइल फोन व हेलमेट छीनकर फरार हो गए।

इस बावत परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़