Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:28 pm

लेटेस्ट न्यूज़

11000 वोल्टेज के चपेट में आया कंटेनर, ड्राइवर की तत्काल मौत

45 पाठकों ने अब तक पढा

ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट

बलिया मुख्य मार्ग पर फेफना थाना क्षेत्र के मिड्ढा गांव के समीप करेंट की चपेट में आने से कोरियर वाहन चालक क्षेत्र के दामोदरपुर निवासी विनय कुमार पांडेय(35)पुत्र श्रीप्रकाश पांडेय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

दामोदरपुर निवासी विनय पांडेय कंटेनर चलाते थे। सोमवार की शाम को ये कंटेनर गड़वार पेट्रोल पंप पर खड़ी कर अपने गांव चले गए। मंगलवार की सुबह पेट्रोल पंप से कंटेनर लेकर बलिया की तरफ जा रहे थे। अभी मिड्ढा गांव के समीप वाहन पहुंचा था कि मार्ग के किनारे से गुजर रहे ग्यारह हजार वोल्ट की तार से वाहन सट गया। तार में विद्युत प्रवाहित हो रही थी जिससे पूरे कंटेनर में करेंट आ गया। मौके पर ही करेंट की चपेट में आने से विनय की मौत हो गई।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने फेफना पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया।

इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के 17वर्ष का एक पुत्र व 14वर्ष की एक पुत्री है।कंटेनर चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। मां की ममता अभी यह मानने को तैयार नहीं कि बेटे की मौत हो चुकी है, उनको आस है कि मेरा बेटा सकुशल लौटकर आएगा। मां का कलेजा बेटे को देखने की आस में स्वयं कुहूक रहा है और वही मां अपने बहुओं और नाती को ढांढस भी बंधा रही है। इस हृदय विरादक दृश्य को देखकर गांव की औरतें बच्चे आंख में आंसू आ जाता है और रोने लगते हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़