राकेश तिवारी की रिपोर्ट
रुद्रपुर (देवरिया), सावन के दूसरे सोमवार को पौराणिक तीर्थ स्थली श्री दुग्धेश्वरनाथ मन्दिर परिसर में श्रद्धालुओं का रेला लगा रहा। कांवड़ियों की भीड़ के चलते दूसरी काशी भगवा मय हो गया था। तीन बजे रात से ही जलाभिषेक शुरू हो गया। सुरक्षा के मद्देनजर पांच थानों की फोर्स के साथ ही क्यूआरटी, पीएसी और ट्रैफिक पुलिस तैनात रही। सीएचसी के डॉ.राजेश सिंह एम्बुलेंस के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को लेकर जमे रहे।
श्री दुग्धेश्वरनाथ मन्दिर में दो बजे रात में ब्रह्मवेला आरती शुरू हो गई। जिसके बाद तीन बजे से श्रद्धालुओं के लिए मन्दिर का कपाट खोल दिया गया। इसके बाद हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारों से मन्दिर परिसर गूंजने लगा। भीड़ को देखते हुए कोतवाली की पुलिस के साथ ही एकौना, गौरीबाजार, रामपुर कारखाना व महुआडीह थाने की फोर्स तैनात रही। जबकि पुलिस लाइन से क्यूआरटी के जवान और डेढ़ सेक्शन पीएसी जगह-जगह तैनात रही। गौरीबाजार मार्ग पर मन्दिर के सामने ट्रैफिक पुलिस के जवान मोर्चा संभाल रहे थे। प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह मेला कैम्प से व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे। जबकि कस्बा इंचार्ज जितेन्द्र बहादुर सिंह मन्दिर के प्रवेश द्वार पर मोर्चा संभाल रहे थे।
कांवड़ियों के सेवार्थ रोवर्स ने लगाया सेवा शिविर
रामजी सहाय पीजी कॉलेज के रोवर्स ने कांवड़ियों के सेवार्थ भभौली चौराहा पर डॉ.सुधीर कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में सेवा शिविर लगाया। रविवार की रात में ही छात्रों ने टेंट लगाकर विश्राम किया। जहां मध्य रात्रि से कांवड़ियों का जत्था पहुंचते ही उनकी सेवा में जुट गए। एसडीएम संजीव कुमार उपाध्याय ने शिविर लगाने की अनुमति देने के साथ ही रोवर्स के सेवा कार्य की प्रसंशा भी किए। प्राचार्य प्रोफेसर वृजेश कुमार पाण्डेय ने सेवा में लगे रोवर्स को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."