Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 6:38 am

लेटेस्ट न्यूज़

सावन के दूसरे सोमवार को पृथ्वीनाथ मन्दिर पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

13 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट 

गोण्डा। खरगूपुर स्थित पृथ्वीनाथ मंदिर पर सावन माह के आज दूसरे सोमवार को बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने जलाभिषेक व पूजन अर्चन किया।मन्दिर अंदर स्थित विशाल शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह दिखा।

पांडवकालीन पृथ्वीनाथ मन्दिर में सोमवार को प्रातः से ही पट खुलते ही महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की अलग अलग लंबी कतारें लग गई।श्रद्धालुओं के ॐ नमः शिवाय,हर हर बमबम भोले, जय महाकाल के गगनभेदी उदघोष से पूरा गर्भ गृह सहित मन्दिर परिसर गूँजायमान हो उठा।

श्रद्धालुओं ने भूत भावन भगवान भोलेनाथ को गंगाजल, दूध, बेलपत्र, पुष्प, शमी, भाँग, धतूर आदि के साथ जलाभिषेक व पूजन-अर्चन कर मनवांछित फल की कामना की।जलाभिषेक का सिलसिला सुबह से शुरू हुआ।महिलाओं और युवतियों ने व्रत रखकर शिवलाट पर धूप,दीप और नौवेद्य अर्पित किये।

सावन मास के दूसरे सोमवार पर उम्मीद से ज्यादा भीड़ मंदिर के गर्भ गृह तक पहुंचने के लिए उत्साहित दिखी। ऐसी मान्यता है कि सावन माह में सोमवार को भोलेनाथ का जलाभिषेक तथा पूजन अर्चन के साथ रुद्राभिषेक,श्रृंगार पूजा आदि करने से मनवांछित फल प्राप्त होता है।यहां सुरक्षा को देखते हुए थानाध्यक्ष कुबेर तिवारी सहित स्थानीय पुलिस सहित पी ए सी तथा जिलामुख्यालय से पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रही।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़