आर के मिश्रा की रिपोर्ट
परसपुर गोण्डा।। थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत सकरौर उत्तरीदीन पुरवा निवासी महिला के तहरीर पर दो अज्ञात सहित तीन लोंगो पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परसपुर क्षेत्र के उत्तरीदीन पुरवा सकरौर निवासी महिला सबीना बानो पुत्री फजूल रहमान ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी शादी कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत शिव बक्श पूरवा पिपियापुर अवधूत नगर निवासी मोहम्म सुल्तान के साथ हुई थी।पति से घरेलू विवाद को लेकर आपस मे कहा सुनी व वाद विवाद हो जाने की वजह से परेशान होकर अपने पिता के घर मायके चली आयी।नौ जुलाई को सुबह तकरीबन दस बजे उसके पति व दो अन्य लोग उसके घर मायके में आकरभद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुये मुक्का थप्पड़ एवम लात घूँसा से मारने लगे।पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति मोहम्मद सुल्तान पुत्र मोहम्मद सकूर एवम दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बावत प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर दो अज्ञात व्यक्ति समेत तीन लोंगो पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."