Explore

Search
Close this search box.

Search

11 January 2025 8:31 am

लेटेस्ट न्यूज़

शिवमहापुराण कथा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भगवान की झांकी देख गदगद हुए भक्तगण

32 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट 

जरवल रोड बहराइच। सात दिवसीय शिव महापुराण कथा के दौरान छठवें दिन कथावाचक ने भगवान गणेश के जन्म और पूजा की कथा सुनाई। इसके बाद कलाकारों की ओर से भगवान की सुन्दर मनोरम भव्य झांकी प्रस्तुत की गई। जिसकी श्रद्धालुओं द्वारा पूजन आरती करने के पश्चात गगनभेदी जयकारों से सम्पूर्ण कथा पण्डाल गुंजायमान हो उठा।

बताते चलें कि जरवल रोड स्थित शिव मंदिर में शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया गया। कथा के छठवें दिन अवध धाम से पधारे कथावाचक पण्डित ओमप्रकाश मिश्रा जी महाराज ने गौरी सुत भगवान गणेश की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र भगवान गणेश का जन्म हुआ था।

देशभर में यह त्योहार बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दिन गणपति बप्पा के भक्त भगवान गणेश को घर लाकर उनकी पूजा करते हैं तथा उनका पसंदीदा भोग लगाकर प्रसाद का वितरण करते है।कथाव्यास के मुखारविंद से भगवान गणेश जन्म की कथा सुनकर भक्तगण मंत्रमुग्ध हो गये।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़