Explore

Search
Close this search box.

Search

11 January 2025 5:39 am

लेटेस्ट न्यूज़

पांच साइबर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जाने कैसे करते थे घटनाएं कारित

28 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट 

गोंडा। जनपद गोण्डा के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशक्रम में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिये पूरे जिले में निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मेंअपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी अपराध लक्ष्मीकान्त गौतम के नेतृत्व में साइबर अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गए आदेश के अनुपालन करते हुए साइबर सेल व थाना कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक कमलाकांत त्रिपाठी की टीम ने साइबर अपराध में सहयोग करने वाले गिरोह के पाँच सदस्यों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया है। जिसमे मोहम्मद फिजूल शेख, सफीरूल शेख, जब्बार उल मेला, हबीबुल शेख, विकास उर्फ गयासुद्दीन सामिल हैं। इनके कब्जे व निशानदेही पर चोरी/छिनैती के 369 अदद विभिन्न कम्पनियों के एंड्राइड, मल्टीमीडिया व कीपैड फोन व टेबलेट बरामद हुआ है।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों ने बताया कि वे लोग सस्ते दाम पर लोगो से चोरी के व पुराने मोबाइल खरीदते हैं और यहाँ उसके पार्ट्स अलग कर पश्चिम बंगाल ले जाकर पुनः असेम्बल कर महंगे दामो में बेचते है। वहाँ जो लोग खरीदते हैं वह अपना नाम पता नही बताते हैं परन्तु वह लोग इन मोबाइलों का पुनः उपयोग कर कॉल कर व भिन्न-भिन्न तरीको से लोगों के बैंक डिटेल की जानकारी करके उनके साथ धोखाधड़ी करते हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़